गोंडा शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष माननीय सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की तथा योजनाओं में पीछे रहने वाले विभागीय अधिकारियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें। बैठक में सरकार की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं एवं शिकायतों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले मनरेगा योजना की समीक्षा हुई जिसमें उन्होंने निर्देश दिए मनरेगा योजना के तहत सरकार की गाइडलाइन का विचलन किए बिना ग्राम पंचायतों के साथ ही क्षेत्र पंचायतों को भी अनुमन्य कार्य दिए जाएं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्य का डाटा व फोटो अपलोडिंग के पोर्टल आंकड़े ठीक कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने पूछा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 392 कार्य, 2020-21 में 185 तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 15 कार्य ही ब्लाकों से क्यों लिए गए। निर्देश दिए कि समानुपातिक रूप से सभी ब्लाकों में कार्य कराए जाएं। एनआएलएम की समीक्षा में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन के लक्ष्य, उन्हें प्रशिक्षण व सीसीएल उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया। कौशल विका मिशन योजना के तहत गांधी इंटर कालेज रेलवे कालोनी में प्रशिक्षण हेतु आवासीय सुविधा की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में वर्ष 2017 से अब तक हुई सभी खरीदों का एसआईटी के साथ ही जिला स्तरीय कमेटी से विशेष जांच कराई जाय तथा पहले से चल रही एसआईटी जांच के कार्य में तेजी लाने हेतु शासन को संदर्भित किया जाय। संड़कों के अनुरक्षण को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि सभी निर्माा खण्डों के अधिकारी अनुरक्षण वाली खराब व गड्ढायुक्त सड़को सूची बना लें तथा बरसात खत्म होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चालू करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुरक्षण न करने वाली फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गोण्डा से कटरा मार्ग पर चन्दवतपुर घाट पर पुल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए। पेंशन योजनाओं के तहत लम्बित सभी आवेदनों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के आदेश दिए। पेयजल योजनाओं की समीक्षा में निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी 88 परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर कराकर उनका संचालन चालू कराएं। फसल बीमा योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि किसानों कीो इस योजना के प्रति जागरूकर किया जाय। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि बजाज चीनी मिल कुन्दरखी द्वारा 13 दिसम्बर 2020 तक की खरीद का भुगतान किया गया है तथा अभी किसानों का 200 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शेष है। बीएसएनएल दूर संचार कंपनी की खराब सेवा को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए गए हैं। रेलवे विभाग की समीक्षा में विधायक मेहनौन द्वारा बताया गया कि इटियाथोक रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सड़क रेलवे विभाग की है और रेलवे विभाग द्वारा सड़क का मेन्टीनेन्स न कराने के कारण सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है। मा0 अध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारी को तत्काल प्रस्ताव तैयार कराकर सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बैठक में विद्युत परियोजनाओं, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, आसरा आवासों का आवंटन कराने, शहर में नालों की सफाई कराने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने, सहित अन्य जनकल्याणकारी तथा विकासपरक योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन की मंशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने सदन को आश्वस्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा, पेयजल, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज व प्रशिक्षण, ऋण स्वीकृति प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य अति महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनियत करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के हाथों ही अनिवार्य रूप से कराएं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा प्रभात वर्मा, तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, मेहनौन विनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, सहित सभी ब्लाक प्रमुख व नगर निकायों के अध्यक्ष, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।