ग्रेटर नोएडा। आज दिनांक 18/6/2024 दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा दूध बादाम केसर पिस्ता इलायची की ठंडाई बनाकर सभी भक्तों को वितरण की गई।
संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री बालाजी मानव सेवा समिति स्वयं को मानव सेवा का सेवक मानते हुए अग्रिम पंक्ति की संवाहक बनकर सेवा के कार्य करने में अपनी भूमिका निभाती रहती है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-संयोजक सतेन्द्र राघव ने कहा निर्जला एकादशी श्री हरि नारायण भगवान की सबसे पावन और पवित्र एकादशी है।
इस एकादशी के पर्व पर श्री हरि नारायण भगवान माता लक्ष्मी जी के साथ भूलोक की ओर विराजमान रहते हैं तथा इस एकादशी के बाद भगवान शयन के लिए चले जाते हैं हिंदू शास्त्रों में ऐसी परंपरा है कि गुरु पूर्णिमा के पश्चात देव सो जाते हैं और धार्मिक अनुष्ठान शादी विवाह जैसे अनेक कार्य बंद हो जाते हैं।
एवम देवठान एकादशी पर पुनः भगवान जागते हैं।
इस नाते इस एकादशी को भगवान नर और नारायण के बीच का सबसे महत्वपूर्ण आधार माना जाता है नर और नारायण के बीच में निराकार और सरकार का जो स्वरूप होता है वही सृष्टि को संचय करने में अपना योगदान करता है।
नारायण का साकार स्वरूप नर के रूप में होते हुए मानव सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर मानव जीवन को साकार करते हुए सेवा के कार्य को आगे बढ़ाना ही हमारी संस्था का महत्वपूर्ण उद्देश्य है हम “समर्पण” “सेवा” “संस्कार” के भाव को लेकर सनातन को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आज की ठंडाई का कार्यक्रम संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव जी की उपस्थिति में पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम की बहुत ही सुंदर और शुव्यवस्था संस्था के व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने की उनके द्वारा तैयार की गई व्यवस्था से सभी संस्था के पदाधिकारी सामूहिक रूप से ठंडाई वितरण के कार्यक्रम में सहयोग कर सके।
आज के कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल ,अध्यक्ष मनोज सिंघल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सत्यप्रकाश अग्रवाल,मनोज गुप्ता ( मोनू जेवर) महा सचिव प्रमोद चौहान ,सम्पर्क प्रमुख विनीत पांडे, सचिव संजय शर्मा लेखाधिकारी आशुतोष जैना, सहलेखाधिकारी पवन मित्तल, कानूनी सलाहकार अनिल पचौरी, सह कोषाध्यक्ष अंकित मित्तल, प्रवीण अरोड़ा, मुकेश कुमार सौनी, मोहन लाल, महिला सेविका समिति संयोजिका प्रतिमा सिंह, सह संयोजिका मिली गुप्ता ,कोडिनेटर रश्मि अरोड़ा, संस्कार केंद्र संयोजिका बीना अरोड़ा, संस्कार पाठशाला प्रधानाचार्य सरोज अरोड़ा, सत्संग मंडल संयोजिका सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे।