हाथरस। 19 मार्च 2017 को जब आदित्य योगी नाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में ली थी तब उन्होंने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा हालांकि अब जब सरकार के 4 साल 6 माह पूरे होने के बाद उत्तर प्रदेश की जनता सूबे के मुखिया का ये वादा भूल चुकी है लेकिन उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग खासियत रखने वाले हाथरस जिले में तैनात उपनिरीक्षक सुबोध मान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं । दरअसल हाथरस मथुरा बरेली मार्ग पर सिकंदराराऊ रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। गड्ढों की वजह से रोड एक्सीडेंट होते रहते थे। लेकिन इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं । चौकी प्रभारी सलेमपुर सुबोध कुमार मान ने अपनी चौकी स्टाफ के साथ सड़क पर हुए गड्ढों को भरवाया। जिससे कि अब एक्सीडेंट नहीं हो पाएंगे। यह चौकी प्रभारी सलेमपुर सुबोध कुमार कुमार का सराहनीय कार्य है। उपनिरीक्षक व सलेमपुर चौकी प्रभारी सुबोध मान के इस सराहनीय कार्य की पूरे पुलिस महकमे में प्रशंसा हो रही है तो वहीं जिले की जनता द्वारा भी उनके इस कार्य को सराहा जा रहा है ।