नोएडा। शहर में विभिन्न समस्याओं की समय-समय पर मांग उठाने के साथ-साथ फोनरवा कार्यकारिणी ने शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कराने की मांग उठाई है। जिसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को पत्र लिख है।
बातचीत के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में नोएडा शहर का तेज गति के साथ विकास हुआ है। लेकिन शहर के बीचो-बीच स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पाठ्यक्रम को लेकर कोई खास वृद्धि नहीं देखने को मिली। उन्होंने कहा कि वर्ष 1982 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा की स्थापना सेक्टर 39 की गई थी। शुरुआती दौर से यहां स्नातक स्तर के विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। लेकिन महाविद्यालय की स्थापना के बाद अब तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते छात्र और छात्राओं को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए दिल्ली फरीदाबाद गाजियाबाद मेरठ आदि शहरों में जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि शहर में मात्र यही एक सरकारी महाविद्यालय है। जिस समय इसकी स्थापना की गई थी। उस समय यहां के निवासियों ने उम्मीद की थी कि हमारे बच्चों शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन महाविद्यालय में पाठ्यक्रम को लेकर कुछ खास परिवर्तन ना हो पाने की वजह से यहां के बड़ी तादात में छात्र व छात्राओं को अन्य शहरों में जाना पड़ता है। योगेंद्र शर्मा ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में मात्र एक महाविद्यालय उसमें भी ऐसी व्यवस्था भविष्य के लिए चिंता का विषय है। इसलिए हमारी कार्यकारिणी ने जनहित में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह आवाज उठाई है।
योगेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं स्थानीय सांसद का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्य करवाए जाएंगे।
Edit: Sanjay Singh Chauhan