नोएडा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा रामनिवास यादव को नोएडा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उनको यह नियुक्ति दी है। जिम्मेदारी मिलने पर रामनिवास यादव ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।
रामनिवास यादव को भाजपा युवा मोर्चा नोएडा के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओ व उनके समर्थकों में नई उमंग जगी है व कार्यकर्ता उत्साहित है । हजारो की संख्या में उनको सोसल मीडिया व मिलकर बधाई देने वालो का तांता लग गया । रामनिवास यादव किसान परिवार से है और पिछले 12 वर्ष से निस्वार्थ पार्टी की सेवा कर रहे है। छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरुआत की। उसके बाद भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला मंत्री , दो बार नोएडा के युवा मोर्चा संयोजक व युवा मोर्चा मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहते हुए सहारनपुर , गाज़ियाबाद, संभल,मुरादाबाद,अमरोहा, रायबरेली आदि जिलों के प्रभारी रहे, व 2019 सदस्यता अभियान में प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मोनिटरिंग टीम के सदस्य रहे। रामनिवास यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और 2022 के चुनाव में एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे। युवाओ को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। नोएडा विधानसभा को रिकार्ड वोटों से जिताने का कार्य करेंगे।