गौतमबुद्धनगर। जनपद दीवानी एवं फ़ौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा बार काउन्सिल ऑफ़ उ०प्र० के नव निर्वाचित चैयरमैन शिरीष मेहरोत्रा का स्वागत
बार एसोसिएशन द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि शिरीष मेहरोत्रा को हाल ही में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी मिली है । यह जिम्मेदारी मिलने के बाद वह जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर पहुंचे जहां पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी की अध्यक्षता में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव ऋषि टाइगर ने किया था। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने न्यायालय परिसर में चेंबर की समस्या से अध्यक्ष को अवगत कराया । जिस पर शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि जल्द ही इन सभी बिंदुओं पर कार्य करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार काउन्सिल के को-चैरमेन श्री शिव किशोर गौर, जनपद न्यायाधीश मा० अशोक कुमार(सप्तम), प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री अंगद सिंह, पीठासीन अधिकारी एम॰ए॰सी॰टी॰ श्री अशोक कुमार(पंचम )ए॰सी॰पी॰ श्री पी॰पी॰ सिंह,पूर्व अध्यक्ष कालू राम चौधरी, संजय भाटी, राजीव तोंगड, पूर्व सचिव प्रमोद सुँनपूरा, गजराज नागर, अरुण चंदेल, डा० देव भाटी, मुकेश कर्दम, अवधेश शर्मा, राजीव शर्मा, देवी शरण, चमन प्रकाश शर्मा, राजीव त्यागी, अनुज नागर, ओ पी साक़ीपुर, मनोज मावी, कपिल यादव, राहुल यादव, बलराज लढपूरा, सुनील इमिलया, सुनील दुजाना, विनीत यादव, उमा मिश्रा, ममता चौधरी, कुंती वर्मा, रूपा यादव व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।