नोएडा। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता से पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पीजी हॉस्टल व गेस्ट हाउस की समस्याओं से महानगर अध्यक्ष को अवगत कराया।
एसोसिएशन ने दिए गए लिखित पत्र में मांग किया है की सभी पीजी हॉस्टल के विद्युत बिल घरेलू दर से चार्ज किए जाएं और प्राधिकरण कोई नोटिस किसी भी पीजी को ना भेजें। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विशेष त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समस्या से सभी लोग पिछले कई वर्षों से परेशान हैं। जिस को गंभीरता से लेते हुए समाधान करवाने की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से हम सभी लोगों का भारी नुकसान हुआ है । अब ऐसे में अगर विद्युत बिल को लेकर हमारे सामने समस्या बनी रही तो हमारा गुजर-बसर मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सभी पीजी गेस्ट हाउस बंद पड़े थे। धीरे-धीरे करके अब खुलने शुरू हुए हैं । लेकिन विद्युत की समस्या को लेकर हम सभी लोग काफी समय से परेशान हैं।
जिसका समाधान करवाना बेहद जरूरी है। एसोसिएशन की मांग पर महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इस समस्या को विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता व ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा । मनोज गुप्ता ने कहा कि मैं आप सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस समस्या का उचित समाधान जरूर होगा।