नोएडा। सेक्टर 46 स्थित ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में अवैध निर्माण कराए जाने को लेकर आरडब्ल्यूए व भवन स्वामी के बीच जमकर बहस बाजी हुई। उसके बाद आरडब्ल्यूए समेत सोसाइटी के निवासियों ने भवन स्वामी के खिलाफ प्राधिकरण वन विभाग, बिजली विभाग में शिकायत की है। सोसाइटी के भीतर बी 38 एवं बी 39 मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसके स्वामी आकाश जैन व आशीष जैन है। आरडब्ल्यूए के सदस्यों का आरोप है की भवन स्वामी के द्वारा मकान के सामने 30 मीटर नाले को ढलते हुए पक्का स्लिप डाल दी गई है। जो पूर्णतया अवैध है। सोसाइटी के भीतर किसी भी भवन स्वामी ने मकान के सामने ऐसे स्लिप नहीं डलवाई है। यह स्लिप डल जाने से नालों की साफ सफाई करने में भारी दिक्कत आएगी।
उन्होंने कहा कि मानक के हिसाब से भवन स्वामी नियमों को ताक पर रखकर मकान का निर्माण करवा रहे हैं। मकान के सामने हरे-भरे पेड़ों को कटवाया गया। जो सरासर गलत है। जहां सरकार और प्रशासन पर्यावरण को बढ़ाने की बात करती है वही इस तरह से बिना अनुमति के पेड़ों को काटना प्रशासन को चुनौती देना साबित करता है।
इसके अलावा बिजली के खम्भों को जबरदस्ती उखड़वा दिया गया। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग को दी गई है। खंबे उखड़ जाने से पास के मकान में बिजली कि समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि दोनों भूखंडों के बैक साइड में अनुमानित 2 मीटर से ज्यादा 10 मीटर से ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई। जिससे दो भूखंडों के निवासी धूप हवा व रोशनी से वंचित रह जाएंगे। आरोप है कि आरडब्ल्यूए के सचिव ने जब इस बात का विरोध किया तो भवन स्वामी आकाश जैन व आशीष जैन के द्वारा उनको धमकी दी गई। जानकारी मिली है कि आशीष जैन अपने आप को बसपा सुप्रीमो मायावती का खास आदमी बताते हैं। सचिव ने बताया कि मुझे धमकाते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना हो कर लो मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। तुम्हारे शिकायत करने से मेरा कुछ नहीं होगा। खबर यह भी है की अनलीगल निर्माण का विरोध करने वालों के खिलाफ ही पुलिस में भवन स्वामी ने शिकायत दर्ज करवा दी। इस पूरे मामले में मकान मालिक आकाश जैन के खिलाफ बड़ी संख्या में सेक्टर वासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सेक्टर के भीतर अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासन के द्वारा भवन स्वामी के ऊपर अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। तो हम बडा धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।