नोएडा। गुरुद्वारा सोलिटेरियन टावर सेक्टर 136 ने शहाना नगर कीर्तन का आयोजन किया । जो सुबह 10 बजे गुरुद्वारे से शुरू हुआ और लगभग 7 किमी का विभिन्न समाजों का चक्कर लगाने के बाद दोपहर 3 बजे एलडेको क्रॉसिंग सेक्टर 93 नोएडा पर पहुंचा । जहां एक विशाल पंडाल नोएडा पंजाबी समाज द्वारा उनके स्वागत के लिए लगाया गया था। यहां लगभग 3000 संगत को अलग-अलग स्नैक्स और चाय वितरित की गई। नोएडा पंजाबी समाज ने यहां सभी वीवीआईपी लोगों का भी सम्मान किया। जिनमें मनोज गुप्ता अध्यक्ष भाजपा महानगर , राजीव त्यागी, गणेश जाटव संजय बाली जी, (डॉ. महेश शर्मा सांसद के प्रतिनिधि, और 18 सोसायटियों के सभी पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कीर्तन के रास्ते में विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल लगाए थे। लुधियाना के मिलिट्री बैंड और पंजाब के गतका जत्थे को सिरोपा , स्मृति चिन्ह दिये गए। नोएडा पंजाबी समाज के अध्यक्ष जेपी उप्पल ने कहा कि गुरु नानक देव जी का मार्गदर्शन आज की युवा पीढ़ी भी अपने जीवन में धारण करें इसलिए ऐसे आयोजन का होना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाबी समाज नोएडा के भीतर और भी भव्य तरीके से यह आयोजन करेगी। वही नोएडा पंजाबी समाज के महासचिव टी एस अरोड़ा ने कहा कि हमने नगर कीर्तन और भाग लेने वाली संगत के स्वागत के लिए हर चीज की व्यवस्था की थी। फेलिक्स अस्पताल के डॉ. गुप्ता ने मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए अपने डॉक्टरों की टीम भेजी थी। बड़ी संख्या में निवासी आए जिनमे एनपीएस सदस्य हरजीत सिंह, जेपी उप्पल, वी के सेठ, संदीप महदीरत्ता,राकेश कोहली, टी एस अरोड़ा, राहुल नय्यर, एम पी सिंह, संदीप मल्होत्रा, गुंजन भाटिया, संदीप वीरमानी, राजन खुराना, अजय सरीन, रजिंदर सिंह और निवासियों ने भाग लिया और गुरु जी का आशीर्वाद लिया।