ग्रेटर नोएडा। लंबे समय से कुलेसरा कॉलोनी में चली आ रही बिजली की समस्या से यहां की जनता को निजात मिलेगा। स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने आज एक बैठक के दौरान यह बात कही है। उन्होंने कहा कि एनजीटी की रोक के बाद यहां की जनता को बिजली के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मैंने कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से बात की। इसके बाद हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि डूब क्षेत्र की जनता को टेंपरेरी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि कुलेसरा जैसी कॉलोनी में बहुत मध्यम वर्गीय परिवार रहता है। जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। बिजली पानी सड़क सीवर मिलना उनका अधिकार है। ऐसे में उनकी समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बर्ती जाएगी। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि 2017 में जब मैं कुलेसरा कॉलोनी आया था तो यहां पर समस्याओं का अंबार था। रास्ते इतने खराब थे कि एक गली से दूसरे गली आप नहीं निकाल सकते थे। मेरे कार्यकाल में यहां की कई सड़क बनवाई गई। कई सड़कों का काम चल रहा है तथा कई सड़क अभी भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जिम्मेदार लोग कुलेसरा जैसी कॉलोनी की तरफ झांकने तक नहीं आते थे। लेकिन आज हमारी सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कुलेसरा जैसी बस्ती में भी तमाम विकास कार्य करवाए गए। आने वाले समय में इस कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों के लिए विकास का सुनहरा रोडमैप तैयार है। जिस पर हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस कॉलोनी में समस्याएं हैं वह सभी एक साथ नहीं पूरी हो सकती लेकिन धीरे-धीरे करके इन समस्याओं से जनता को निजात जरूर मिलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता पवन त्यागी ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि अब से पहले इस कॉलोनी के भीतर किसी भी स्थानीय विधायक ने पैर तक नहीं रखा है विकास करना तो दूर की बात है। विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में आज जिस प्रकार कुलेसरा जैसी बस्ती में विकास कार्य हुआ है वह सराहनीय है।