गोंडा 44 वें स्टेट शाटगन सूटिंग चैम्पियनशिप की शुरुआत रविवार को गोंडा रोड पर स्थित नंदिनी सूटिंग रेंज पर की गई। सूटिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा नें किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह तथा मिल्कीपुर से विधायक गोरखनाथ बाबा मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नें इस सूटिंग रेंज एवं प्रतियोगिता को क्षेत्र के लिए उपलब्लि बताया। प्रतीक भूषण सिंह कहा कि प्रत्येक लाइसेंस धारक को निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नंदिनी नगर सूटिंग रेंज से स्थानीय,जिला व प्रदेश स्तरीय शूटर ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने छोटे वैपन्स के लिए भी शूटिंग रेंज स्थापित करने का आश्वासन दिया। विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ नें शूटिंग रेंज के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हथियार चलाने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है इसके लिए नंदिनी नगर प्रशिक्षण के लिए नंदिनी नगर शूटिंग रेंज एक अच्छा प्लेट फार्म है।
नंदिनी नगर शूटिंग रेंज में शूरु हुई सात दिवसीय सूटिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। पहले दिन दानिश अहमद,सैफ हसन, उबैद खान,राजीव चंदेल राजावत, बुद्धेश्वर सिंह,कृतिका सिंह, अक्षय कुमार सिंह, निशानेबाजों नें स्कीट सूटिंग में अपनी निशानेबाजी की।इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, वजीरगंज ब्लाक प्रतिनिधि पंकज सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह,यूपी रायफल एसोसिएशन के सचिव जीएस सिंह,रेफ्री हरप्रीत सिंह मांडवा, विनीत चोपड़ा,गगन सिंह,लव्वाबीरपुर प्रधान जितेन्द्र तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।