नोएडा सोने इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीजन 2 का आखिरी मैच दा राजा क्रिकेट ग्राउंड नोएडा सेक्टर 121 में खेला गया या मैच टीम A10 और टीम B10 के बीच में खेला गया टीम A10 के कप्तान विकल यादव और टीम B10 के कप्तान योगेश बघेला रहे टीम टीम B10 ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करने उतरी टीम A10 ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना पाई आप को बता दें कि यह मैच बारिश होने की वजह से काफी देर में शुरू हुआ बारिश हो जाने की वजह से पिच पर नवमी हो गई जिससे बोलेरो को भरपूर फायदा मिला टीम A10 की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे विकल यादव और मोक्ष मुरगई की पार्टनरशिप ज्यादा देर नहीं चल पाई और विकल यादव अपना कैच दे बैठे फिर बैटिंग करने अजय मधुकर और मोक्ष मुरगई की पार्टनरशिप थोड़ी अच्छी चली मोक्ष मुरगई ने 20 बॉल पे 4 चौके और 1 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और अजय मधुकर ने 50 बॉल पर 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया जिससे टीम A10 का स्कोर 20 ओवर में 134 ही बना पाए टीम B10 के तरफ से निकेश रावत ने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए और श्याम ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम B10 की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही टीम B10 को पहले ओवर में ही विकेट गिरने से झटका लगा और टीम का दबाव बन गया जिससे टीम का एक के बाद एक विकेट गिरता रहा बेहतरीन बॉलिंग और फील्डिंग के चलते टीम A10 टीम B10 को 16.4 ओवर मे 96 रन पर ही समेट दिया टीम A10 की तरफ से चमन सिंह ने 3 विकेट विकल यादव और मोक्ष मुरगई ने दो-दो विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई जीते हुए सभी खिलाड़ियों को सोने इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आर एस राजपूत ने सम्मानित किया बेस्ट बेस्ट मैन का अवार्ड अजय मधुकर ऑल बेस्ट बॉलर का अवार्ड चमन सिंह और ऑलराउंडर का अवार्ड विकल यादव को मिला सोने इंडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आर एस राजपूत ने बातचीत के दौरान बताया कि अगले सीजन का मैच जल्दी खेला जाएगा सोने इंडिया ग्रुप ऐसे बच्चों को तलाश कर रही है जिनके अंदर टैलेंट है पर दिखाने का कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है सोने इंडिया ग्रुप उन बच्चों को एक प्लेटफार्म देगा जिससे वह आगे अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके