गौतमबुद्धनगर । जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन जनपद गौतमबुद्धनगर की एक मीटिंग आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाइगर एडवोकेट द्वारा किया गया । जनपद शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में भूपेंद्र सिंह एडवोकेट की गोली मारकर हत्या किए जाने के पर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी अधिवक्ताओं के साथ अन्य मामले को लेकर भी चिंता जाहिर की गई । इस पूरे प्रकरण को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के समस्त अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहे व जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया । जिसमें मांग की गई है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए । शाहजहांपुर में मृतक अधिवक्ता साथी भूपेंद्र सिंह एडवोकेट के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार में एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए साथ ही प्रदेश के अन्य मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को भी ऐसी ही सहायता दी जाए यह मांग अधिवक्ताओं ने की है । इसके अलावा शासन से यह भी अनुरोध किया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के बहुत से लोग असलाह लेकर न्यायालय परिसर में आते जाते हैं । उनके प्रवेश पर सख्ती से जांच हो और असलाह लेकर आने जाने पर रोक लगाई जाए । ताकि ऐसी आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके एवं अधिवक्ता जो कि ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होते हैं भयमुक्त वातावरण में निष्पक्षता एवं निर्भीकता से न्यायिक कार्य में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने कहा कि प्रदेश भर के तमाम अधिवक्ताओं के साथ तरह तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं । जिस पर सरकार को सख्त नियम बनाने की जरूरत है । इसके साथ जिन अधिवक्ताओं की पूर्व में ऐसी घटना के चलते मृत्यु हुई है। उनकी आर्थिक मदद सरकार द्वारा तत्काल कराई जाए।