गौतम बुद्ध नगर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वार अशोकनगर में चेकिंग के दौरान मारुति यस प्रेस्सो गाड़ी वाहन संख्या-UP16CY9264 से 12 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड के विदेशी शराब दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य के साथ अभियुक्त सुभाष पुत्र यादराम को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये जेल भेजा। इसी प्रकार आबकरी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा कोंडली चेक पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP14DZ2039 पर 08 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड के विदेशी शराब दिल्ली राज्य में विक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त पप्पू पुत्र शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
संवाददाता राहुल सिंह