नोएडा। प्राधिकरण की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम नोएडा आपके द्वार के अंतर्गत आज सलारपुर सेक्टर 101 में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया व लोगों की समस्याएं सुनी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी द्वारा ग्राम सलारपुर का निरीक्षण किया गया । नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम का यह छठा गांव था जिस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में महाप्रबंधक सिविल जल उद्यान तथा संबंधित विद्युत यांत्रिक खंड के वरिष्ठ प्रबंधक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य भी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम सलारपुर के विभिन्न निवासी गण भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे ।
ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि गांव के भीतर जो सीवर लाइन पहले डाला गया था उसके छोटे पाइप थे । लेकिन आबादी बढ़ने के कारण उसमें लोड बढ़ गया है। इससे आये दिन परेशानी होती है अगर पुराने सीवर की जगह बड़े सीवर पाइप डलवाए जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकती है। इसके अलावा आधे गांव में सीवर लाइन ही नहीं है जिसे डलवाना बेहद आवश्यक है। सलारपुर गांव में पानी की लाइन नहीं है जिस के संबंध में जानकारी दी गई है जबकि नोएडा के अधिकांश जगहों में पानी की सप्लाई प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।
आपको बता दें कि सलारपुर गांव में जल निकासी की बड़ी समस्या है इसके साथ ही गांव की गलियों की सड़के काफी टूटी हुई है । जिसकी जानकारी प्राधिकरण अधिकारियों को दी गई है । सलारपुर गांव के श्मशान घाट के सामने आरसीसी सड़क बनवाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त गांव के भीतर 3 बरात घर बनाने की मांग, सालारपुर खादर में सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग की गई है । प्राचीन शिव मंदिर चौपाल पर पंचायत घर लाइब्रेरी व नाले पर बरात घर का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है ।
साथ ही गांव वालों ने सलारपुर में स्पोर्ट एकेडमी बनाने की भी मांग प्राधिकरण के अधिकारियों से की है । गांव के भीतर नए खंभे लगवाने व जर्जर बिजली के तार को बदलने की बात कही गई है । इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर जितने कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं वह कम है जिससे गलियों में समुचित रूप से सफाई नहीं हो पाती है और गंदगी फैली रहती है यदि सलारपुर में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए तो बेहतर तरीके से साफ सफाई हो पाएगी। साथ ही नियमित दिन कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है।
इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को लेकर तमाम अन्य समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया। प्राधिकरण की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन सभी बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा।