नोएडा। सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 में आगामी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए जन जाग्रति हेतु तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा का मकसद जिन बलिदानियों ने प्राण देश के लिए न्योछावर कर हमें जो आजादी दिलाई है हम उसको जाने, उसे केवल एक दिन का कार्यक्रम मानकर न रह जाए, बच्चों के मन में देशप्रेम को जगाया जाए उन्हे यह बताया जाय कि हम जो आजाद सांस आज ले रहे है वो हमें यू नही मिली है इसके लिए कितनी मां ने अपने लाल को देश के लिए दान किया है कितनी पत्नियों ने अपने अपने सिंदूर को खोया है। कितनी बहने आज भाई को राखी बांधने को तरस रही हैं, कितने बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। कल अंतगांव में शहीद हुई जवानों को याद कर उन्हे श्रदांजलि अर्पित की गई।
महासचिव दिलीप मिश्रा के देश भक्ति के गीतों पर बच्चे हों बुजुर्ग सभी जमकर झूमे तो पूर्व वायु सेनाकर्मी राजीव कटियार ने देश भक्ति से ओतप्रोत बुलंद नारों से बच्चों को उत्साहित किया।
इस अवसर पर रानी सिंह पूनम शर्मा, शेषनाथ गौतम, आलोक यादव, सुरेंद्र गौतम, ओमवीर सिंह, ए डी जोशी, पी के वर्मा, डिवेंडर्ट शर्मा, ए एस त्रिपाठी, सुबोध भट्ट, अतुल सिंह, करमजीत ढींगरा, ओमप्रकाश, नवीन, अजय, प्रशांत, मुकेश, चिराग,निवाण, आशी, आराध्या, जय, कृष्णा, जान्न्या, आरव, अरनव चौधरी आदि ने भाग लिया।