ग्रेटर नोएडा के उमा पब्लिक ईकोटेक 11 सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मंगलेश दुबे जिला मजिस्ट्रेट, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर धर्मवीर सिंह (डी0 आई0 ओ0 एस0 ), श्रीमती शिखा सिंह सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर, बबीता नागर एथलीट , श्री अफजल अहमद इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर सीबीएसई, श्री धीरेंद्र सिंह टेक्निकल हेड सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल मैच, श्री वाजिद इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर, श्री रजनीश कुमार डायरेक्टर आइकन इंडिया प्रेसिडेंट आचरण शक्ति फाउंडेशन ने किया। जिसमें लगभग 352 टीमें हिस्सा बनी ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम उमा पब्लिक स्कूल राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल, शहीद विजय पथिक स्टेडियम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में फुटबॉल मैचों का आयोजन हुआ मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना कार्यक्रम मार्च पास्ट व ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें 20, 21 एवं 22 सितम्बर को होने वाले मैचों में केंब्रिज स्कूल नोएडा, बेन हर पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, श्रीराम ग्लोबल स्कूल, परिवर्तन स्कूल गाजियाबाद, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, लोटस वैली स्कूल, सरदार पटेल विद्यालय दनकौर, सेंट थॉमस स्कूल इंदिरापुरम, रयान इंटरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल ये सभी टीम विजेता रही। संस्थापक श्रीमती संतरा देवी, चेयरमैन डॉ विपिन भाटी, एमo डीo सचिन चौधरी ने मुख्य अथितियो को स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही डायरेक्टर प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा ने समस्त टीमों को जीतने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।