नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सक्षम भारती फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद आजीविका महोत्सव “रोजगार मेला” का आयोजन किया गया। सक्षम भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजगार मेला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और लगभग 1000 युवाओं ने रोजगार पाने के लिए आवेदन किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा आज सक्षम भारतीय फाउंडेशन द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसके लिए मैं पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं। सक्षम भारती फाउंडेशन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निश्चय किया है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाकर रहेंगे जिसमें युवाओं को भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। आप लोगों को रोजगार पाने के अलावा रोजगार देने वाला बनना चाहिए जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत बनेगी।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आप सभी को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, खासतौर पर उन क्षेत्रों पर जिसमें सरकार का ध्यान अत्यधिक प्रभावी है। श्री अग्रवाल ने कहा आप सभी को नॉलेज इकोनॉमी के बारे में जानना चाहिए एवं उसके प्रमुख आयाम के बारे में पढ़ना चाहिए जो कि आपको रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसके पीछे संकल्पित होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा आप सभी को किसी भी क्षेत्र में कौशल को सिखाते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए एवं उस पर संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव कालरा जी, मुकेश जैन जी, संजय अरोड़ा जी, अवनीश मट्टा जी, विनोद कालरा जी, ज्योतिका कालरा जी, एम. पी. जोर्जिआ जी, दीपक अरोड़ा जी, रितु जी और फाउंडेशन के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।