नोएडा। फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। आज सेक्टर 52 स्थित फोनरवा कार्यालय में योगेंद्र शर्मा केके जैन पैनल के उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए अपना पर्चा भरा। इस पैनल की ओर से नामांकन करने वाले प्रत्याशी
अध्यक्ष : योगेंद्र शर्मा
महासचिव : केके जैन
कोषाध्यक्ष : पवन यादव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : अशोक मिश्रा, विजय भाटी, देवेंद्र सिंह चौहान व सुशील यादव
उपाध्यक्ष : प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, लाट साहब लोहिया व संजय चौहान
लीगल सचिव : उमाशंकर शर्मा
सचिव : विनोद शर्मा सुखबीर देवेंद्र सिंह जीएस सचदेवा
सह सचिव : सुशील शर्मा, कोशिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता,राजेश सिंह
सह कोषाध्यक्ष : भूषण शर्मा
आपको बता दे की आने वाली 7 जनवरी 2024 को फोनरवा चुनाव में 227 मतदाता 21 पदों के लिए मतदान करेंगे। इस चुनाव में किसके सर ताज सजेगा यह समय तय करेगा। लेकिन इस बार का Fonrwa चुनाव पूर्व में हुए सभी चुनावों से दिलचस्प है। इसकी वजह यह भी है कि फोनरवा चुनाव कराने को लेकर हुई उठापटक के बीच शहर में दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच में काफी राजनीति भी हुई। इस चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी के नेता भी सक्रिय हैं। हालांकि उनकी कोई बयान बाजी इस चुनाव को लेकर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन फोनरवा चुनाव में ताल ठोकने वाले कई लोग आशीर्वाद की अपेक्षा लेकर नेताओं के इर्द-गिर्द नजर आ रहे हैं। फिलहाल किसी भी पैनल को खुलकर समर्थन करना दल के नेता के लिए बड़ा चैलेंज होगा। क्योंकि आने वाले चुनाव के वक्त उसका बड़ा नुकसान हो सकता है। दोनों पैनलों की ओर से शहर में डेवलपमेंट को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
लेकिन इस चुनाव में आम मतदाता किन मुद्दों को लेकर वोट करेगा यह बड़ा सवाल है।