तरबगंज गोंडा कटरा कुटी पीठ पर अखिल भारतीय अखाड़ परिषद एवं बाघांबरी हनुमान मंदिर पीठ प्रयागराज के पूज्य महंत नरेंद्र गिरी जी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया ! कटरा कुटी पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद ने नरेंद्र गिरी जी के साथ बिताए के पलों को याद किया ! कटरा कुटी पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि नरेंद्र गिरी महाराज का अचानक देहावसान स्तब्धकारी घटना है ! सनातन संस्कृति की गहनतम् क्षति है , सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाते हुए जीवन भर हिंदुत्व के रक्षा के लिए सदैव खड़े रहे ! गिरि जी का अचानक संसार से यूं ही जाना अत्यंत पीड़ा दायक है , और आध्यात्मिक जगत में उत्पन्न हुआ गहरा शून्य है ! उनकी आध्यात्मिक चेतना को कोटीश: नमन करते हुए प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिव्य आत्मा को अपने दिव्य ज्योति में विलीन करें ! गिरि जी के आध्यात्मिक योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें कटरा कुटी पीठ से कृतज्ञ श्रद्धांजलि !
शोक सभा को संबोधित करने वालों में हिंदू युवा वाहिनी तरबगंज के अध्यक्ष गोपाल सिंह ,मीडिया प्रभारी अरुण सिंह, पंडित राका शर्मा ,कटरा शिवदयाल गंज के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता आदि रहे !
इस अवसर पर सोनू सिंह ,अंकुर कौशल, पंडित परशुराम शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता ,रजनीश गुप्ता, शिव दास गुप्ता ,गौरीशंकर कमलापुरी ,आनंद श्रीवास्तव, प्रिंस ,अंजनी सिंह संदीप गुप्ता गगन अादि उपस्थित रहे !