गौतमबुद्धनगर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन जिला न्यायालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के अधिवक्ताओं ने नॉलेज पार्क थाना पुलिस के कार्यशैली से नाराज होकर हड़ताल किया । जिसमें सभी अधिवक्ता आज पूर्व दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ता छत्तरपाल सिंह के साथ बीते दिनों लूट हुई थी। जिसमें थाना नॉलेज पार्क को इस संबंध में जानकारी दी गई थी। लेकिन जब मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ताओं ने आज जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में एक आम सभा की जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी एडवोकेट ने की एवं संचालन सचिव ऋषि टाइगर द्वारा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज सभी सम्मानित अधिवक्ता गण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने कहा कि हमारे साथी अधिवक्ता छत्तरपाल सिंह के साथ जो वारदात हुई है।
उसमें अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई अधिवक्ताओं के साथ घटित घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ पुलिस का यह रवैया हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त घटना के संबंध में हम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग करते हैं।