ग्रेटर नोएडा/ ग्रेटर नोएडा में गायत्री परिवार दिया टीम द्वारा नव सृजन संकल्प समारोह जी एल बजाज कॉलेज नॉलेज पार्क 3 में संपन्न हुआ I कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अनुमानित श्रोतागण से लगभग दो गुना श्रोता का होना कार्यक्रम कि सफलता और डॉक्टर चिन्मय के प्रति समाज में अपार प्रेम को दर्शाता है I भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हॉल के बाहर भी स्क्रीन की व्यवस्था होने के बावजूद दोनों जगह बैठने की जगह नहीं थी I इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में गायत्री परिवार शांतिकुंज के संचालक व प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार डॉक्टर चिन्मय पंड्या व मुख्य अथिति के रूप में राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश होम गार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति लेखक व स्तंभकार अम्ब्रीन जैदी रही मौजूद I डॉ पंड्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनुष्य अपने जीवन को अमीरी गरीबी कि तुलना में सफल मान लेता है जबकि इंसान की सन्तुष्टपूर्ण जीवन शैली ही सफलता है I मनुष्य जीवन मिलना ही एक सौभाग्य की बात है और इसको दूसरों की सेवा, दूसरों की खुशियों के लिए सदुपयोग करना जीवन की सबसे बड़ी सफलता का राज है और जो दूसरों के चेहरे पर खुशियों का कारण बनता है उसके चेहरे पर दुःख का भाव आना असंभव है I उन्होंने आगे कहा कि हम सब का शरीर हड्यियों मांस और खून से बना है लेकिन कोई लाखों में एक गुरुदेव बनता है, कोई लाखों में एक विवेकानंद बनता है क्यों, क्यों कि उन्होंने एक लक्ष्य पूर्ण जीवन जीने का संकल्प लिया, समाज और राष्ट्र के प्रति संकल्पित जीवन जिया है I मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्राकृतिक दोहन पर चेतावनी दी और कहा कि आने वाली पीढ़ी आपके ही बच्चे और परिवार है इसलिए उनके लिए जल और हवा बचाकर रख्खें I उन्होंने वर्तमान पढ़ी को चेतावनी दी कि पेड़ लगाना अति आवश्यक है साथ में पॉलिथीन को पूरी तरह बंद करना होगा, सुबह ब्रश करते है पानी का टूटी खोल देंगे पानी बहता रहेगा, गाडी धुलने में जहाँ दो बाल्टी लगनी है वहां मोटर खोलकर सैंकड़ों लीटर पानी बह जाता है ऐसी छोटी छोटी बातों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है I दिल्ली एनसीआर से आये कई भूतपूर्व सैनिकों को मंचासीन अधिकारीयों द्वारा सम्मानित किया गया जिनमे कई वीर सपूतों के घर वाले भी शामिल थे जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहूति दे चुके है I ग्रेटर नोएडा दिया टीम के प्रमुख नीटू राघव ने मंचासीन अथितियों का स्वागत किया I मंच सञ्चालन राम अवतार एवं आरती सेंगर ने किया I इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालरूप शर्मा, एम् के शर्मा, प्रणव, मुकेश त्यागी, अक्षय, पूजा राघव, अरुण, अजय , शैलेन्द्र सिंह, रविंदर कम्बोज, कमल, श्यामेन्द्र, नीलम, भावना, संवेदना, प्रदीप, अनिल आदि हजारों की संख्या में रही उपस्थिति I