जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था ने स्थापना दिवस को श्रम दान कर मनाया इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बेसहारा गौवंशो को चारा व भोजन कराया इस अलावा जरूरतमंद परिवारो को भोजन वितरण भी किया जिसके बाद संस्था द्वारा निशुल्क संचालित जीवन अर्पण की पाठशाला पर बच्चो के बीच केक भी काटा गया!
इस दौरान संस्थापक दीपान्शु शर्मा ने बताया कि टीम के सदस्य अपने निजी समय मे से इस प्रकार सप्ताह में एक दिन सामाजिक सेवा कर समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित करते हैं जिससे कि हमारे राष्ट्र को एक नई दिशा व दशा प्रदान हो सके!
वही सदस्य अनमोल सहगल ने कहा कि यह देश के हर नागरिक का कर्तव्य की वह अपने जीवन के कीमती समय मे से कुछ समय देश व समाज के बदलाव के लिए अवश्य निकाले जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी को अपने जीवन मे कोई कठोर परिश्रम न करना पड़े!
इस दौरान-:लोकेश सिंह(उपाध्यक्ष),तुषार गुप्ता, हैप्पी पंडित, ज़ैद नवाब,शुभम शर्मा,निशु उपाध्याय, मोहित कुमार,अंकित कुमार,सुशील मिश्रा, मनीष राणा,आकाश कनोजिया आदि उपस्थित रहे!