ग्रेटर नोएडा। इन दिनो ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर सूरजपुर कस्बे में स्थित उमा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को यातायात ट्रैफिक पुलिस की ओर से बच्चो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसीपी पवन कुमार ने यातायात नियमो की जानकारी दी । इस दौरान बच्चो के द्वारा यम है हम के नुक्कड़ नाटक का नाट्य मंचन भी किया गया।
टीएसआई राकेश सिंह के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि ओवरस्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करना और शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनता है । इसके साथ ही वाहन चलाते समय रिफलेक्टर का लगा होना, सीट बेल्ट लगाना, बाइक पर हेलमेट लगाना और 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन ना चलाए तथा दुर्घटना होने पर डायल नंबर 112 पर सूचना दे इसके बारे मे भी समझाया गया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया कि दुर्घटना स्थान पर कभी भी झगड़ा न करें। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्या श्रीमती विनोद चौधरी व श्रीमान नरेंद्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक पुलिस का अभिवादन किया।