नोएडा। जिस शहर में पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे कर रही हैं । उसी शहर में थाने के भीतर खुद महिला एसआई भी सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसने पुलिस महकमे को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब यह देखना जरूर दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में महकमे से जुडे़ बड़े अधिकारी कोई कानूनी कार्रवाई करेंगे या जगहंसाई से बचने के लिए लीपापोती कर मामले को शांत करायेंगे। अब आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला क्या है। नोएडा के एक थाने में तैनात महिला एसआई ने उसी थाने के एसएचओ पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता महिला एसआई के पास बातचीत की व्हाट्सएप चैट भी मौजूद है। जिसके आधार पर उसने डीसीपी से मामले में कार्यवाही करने की अपील की है।
पीड़िता का आरोप है कि एसएचओ पहले प्राइवेट नंबर से उसके पास में व्हाट्सएप चैट पर बातचीत कर रहे थे । जब परेशान होकर महिला एसआई ने व्हाट्सएप उनका नंबर ब्लॉक कर दिया तो एसएचओ ने सीयूजी नंबर से व्हाट्सएप चैट करना शुरू कर दिया। बार-बार मना करने पर जब वह नहीं माने तो महिला एसआई को मजबूरन उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देनी पडी ।
जानकारी यह भी मिली है कि
होली के दिन महिला उपनिरीक्षक की ड्यूटी थाना क्षेत्र के ही एक सोसाइटी में लगी थी। एसएचओ को इसकी जानकारी मिलने पर सोसाइटी से महिला की ड्यूटी बदल सरकारी गाड़ी पर लगवा दी गई। महिला सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसएचओ के द्वारा इस बीच बेड टच किया गया। रंग लगाने के दौरान अश्लील हरकतें भी की गई है। बताते चले कि महिला सब इंस्पेक्टर ने एसएचओ द्वारा की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ डीसीपी कार्यालय को उपलब्ध कराई है। जो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे से जुड़े बडे अधिकारी भी हैरान है । थाने के भीतर महिला हेल्प डेक्स की स्थापना की गई है और उस पर आपको एक महिला कर्मचारी बैठी नजर आती है । लेकिन जब थाने के भीतर की ही ऐसी किसी महिला अधिकारी के साथ किसी एसएचओ के द्वारा ऐसी हरकत की जाए तो आम महिलाओं व बेटियों को ऐसे अधिकारी सुरक्षा की क्या गारंटी दे पाएंगे या आप खुद समझ सकते हैं।