गोंडा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेलसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान। इस रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडे भी मौजूद रहे। बेलसर के प्रधान रज्जन बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर यह शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया है। रज्जन बाबा ने कहा कि रक्तदान किसी कमजोर व असहाय को नई जिंदगी दे सकता है । ऐसे में प्रधानमंत्री जी के सपने को शिकार करने के लिए बेलसर में पार्टी की तरफ से तमाम कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रक्तदान किया है ।