नोएडा। नोएडा के सेक्टर-11 में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को लेकर आज स्थानीय निवासियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। सुबह 7 बजे से सेक्टर वासियों ने आरडब्लूए के साथ मिलकर धवलगिरी के पास स्थित जल टंकी गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
धरने में शामिल करीब 150 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने खराब जल आपूर्ति, कम प्रेशर और गंदे पानी जैसी समस्याओं को लेकर जल विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
आरडब्लूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और दिनेश कृष्णा ने बताया, “हमारे सेक्टर में पीने लायक साफ पानी नहीं आ रहा, प्रेशर बहुत कम है और जल विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर समाधान नहीं हुआ तो अगला कदम नोएडा अथॉरिटी पर धरने का होगा।”
धरने में फोनरवा के महासचिव केके जैन भी शामिल हुए और उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों से तुरंत बात की जाएगी।
इसके अलावा धवलगिरी के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, सेक्टर-12 के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला और सेक्टर-22 के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया।
धरना करीब दो घंटे तक शांतिपूर्वक चला और अंत में जल विभाग एवं प्राधिकरण को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।